Ujjain: 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार के बोनट पर बैठकर मचाया हंगामा

Share on:

उज्जैन में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिद देखकर हर कोई हैरान है। सड़क पर बुजुर्ग महिला ने जमकर उत्पाद मचाया। अपनी बेटी की कार के बोनट पर बैठकर महिला ने हड़कंप मचा दिया। वहां, मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

यह मामला उज्जैन शहर के अशोक नगर का है। दरअसल, बुजुर्ग महिला अपनी बेटी को उसके ससुराल जाने से रोक रही थी। 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला जमुना बाई अपनी बेटी 60 वर्षीय इंदिरा मालवीय को पचोर यानी उसके ससुराल नहीं भेजना चाहती थी। जिसके चलते उन्होंने यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इंदिरा की बेटी यानी बुजुर्ग महिला की नातिन ने बताया की नानी कई वर्षों से शराब का सेवन करती है। आज भी उन्होंने शराब पी रखी थी। मैं नानी के घर मम्मी को लेने आई क्योंकि त्यौहार आने वाला है। मम्मी का फोन आया था मुझे घर की साफ सफाई करनी तो लेने आ जाओ। लेकिन नानी जाने से रोक रही है।

बेटी ने बताया मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है

बुजुर्ग महिला की बेटी इंदिरा ने बताया कि मां दिमागी रूप से ठीक नहीं है। जिद की वजह से मैं अपने बच्चों और पति को छोड़कर मां के पास उज्जैन रहती हूं। लेकिन आज मुझे अपने ससुराल जाना था। मैने बेटी को बुलाया था, वह कार लेकर चौराहे पर आ गई। मेरी मां नहीं चाहती थी, कि मैं उसे छोड़कर अपने घर जाऊं। इसलिए उन्होंने कार के बोनट पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया।