CM Shivraj Singh Chauhan की चौथी पारी के दो साल पूरे, अनूठे अंदाज में मनाया जा रहा जश्‍न

Share on:

मध्यप्रदेश : एमपी (Madhyapradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की चौथी पारी के 2 साल पूरे हो गए है। इसका जश्न सीएम के आवास के बाहर एक अनूठे अंदाज़ में मनाया जा रहा है। ऐसे में आज सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं भाजपा नेता व कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं। इसी बीच हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक अनूठी पहल का आयोजन किया है। दरअसल, उन्होंने अपने आवास ‘युवा सदन’ के बाहर 15 बुलडोजर खड़े करवा दिए।

यहां आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हुए है। वहीं ढोल-ढमाके बजाकर मुख्यमंत्री के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इतना ही सीएम भी कुछ देर पहले ही उनके आवास पहुंचे है। इस दौरान सीएम को अपने बीच देख कर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया। वहीं उन्होंने ‘बुलडोजर मामा जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मां, बहन, बेटियों पर जो भी गलत नजर रखेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

Must Read : Hero MotoCorp के हेड पर IT की बड़ी कार्यवाई, कई ठिकानों पर की छापेमारी

इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि ऐसे अपराधियों के मकान जमींदोज कर दिए जाएंगे। साथ ही कानून अलग सजा देगा, लेकिन उनके मकान पहले जमींदोज किए जाएंगे। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस खास अवसर पर कहा है कि बेटियों के आरोपितों के घरों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि रायसेन के सिलवानी में भी गरीबों पर जुल्‍म करने वाले आरोपितों के घर तोड़े गए हैं। अभी बीते दिन ही रतलाम में भी ऐसी कार्यवाई की गई है। ऐसे में आगामी दिनों में भी तोड़े जाएंगे।