MP वालों को एक साथ मिलने जा रही दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किराया और रूट

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश को लगातार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है। ऐसे में अब एक बार फिर दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके चलते रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर का सफर आसान हो जाएगा। वही रानी कमलापति से संस्कारधानी जबलपुर भी वंदे भारत ट्रेन से यात्री सफर करेंगे। इस बात की जानकारी सीनियर डीसीएम 2 सौरभ कटारिया ने जानकारी दी है।

इन यात्रियों को सफ़र होगा आसान
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उसमें एक इंदौर तो दूसरी जबलपुर चलेगी। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को ही रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अधिकारियों की माने तो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्लेटफार्म नंबर 1 से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी, जबकि जबलपुर के लिए प्लेटफार्म दो से चलेगी इसको लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

दोनों ट्रेन में होंगे 8-8 कोच
पीएम मोदी के द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया जायेगा। खास बात यह है कि इन दोनों ट्रेन में 8-8 कोच रहेंगे जिसमें कुल 564 सीटें रहेंगी जिसमें से 7 एसी चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच रहेगा। रेलवे अधिकारियों की माने तो बुकिंग को देखते हुए 16 कोच करेगी तैयार करेंगे। हालांकि अभी तक इस ट्रेन का स्टेशन जबलपुरिया इंदौर तय नहीं हुआ है।

जानिए क्या होगा किराया
रेलवे की तरफ से किराए का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान के अनुसार रानी कमलापति से इंदौर के बीच एसी चेयर कार का किराया 700 रुपए से अधिक हो सकता है, जबकि एग्जीक्यूटिव का किराया 1000 रुपए होने की संभावना है, जबकि जबलपुर तक चलने वाली एसी चेयर का किराया 750 रुपए और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 रुपए होने की संभावना है।

Also Read – Indore: बजरंग दल के कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
अगर हम वंदे भारत ट्रेन की खासियत की बात करें तो इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे। जिस पर बैठे यात्री अपने मोबाइल और लैपटॉप आसानी से चार्ज कर सकते हैं।इसके अलावा 32 इंच की टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे यात्री अपना मनोरंजन कर सकते हैं। वही ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइड दौर भी होंगे। यात्रियों की सेफ्टी के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी मिलेगी ।इसके साथ ही कई तरह की सुविधा इस ट्रेन के अंदर दी जाएगी।