तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

Share on:

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्माणाधीन अस्पताल भवनों का कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री सिलावट ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह के अंत में सभी कार्यों की समीक्षा करें और प्रगति से अवगत कराए।

बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर तहसीलदार सांवेर तपीश पांडे डॉक्टर सुमित शुक्ला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर BS सेतिया सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री सिलावट ने सभी स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली। जहां कहीं भवन निर्माण में ज़मीन की दिक़्क़त आ रही है वहां निर्देश दिए कि तहसीलदारों के समन्वय से कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। जहां कहीं भी शासकीय ज़मीन पर अतिक्रमण है वहां अतिक्रमण हटाया जाए और निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री सिलावट ने बैठक में निर्देश दिए कि सांवेर और क्षिप्रा में प्रदान की गई एंबुलेंस का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। रोगी कल्याण समिति की बैठक कर रेट तय कर किए जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज़ों और उनके परिजनों को इसका फ़ायदा मिल सके। मंत्री सिलावट ने सांवेर के शासकीय अस्पताल में आकसीज़न प्लांट की स्थापना के भी निर्देश दिए।

बैठक में सांवेर में निर्माणाधीन अस्पताल भवन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। यह अस्पताल भवन लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। मंत्री सिलावट ने कहा कि इसके बनने से सांवेर क्षेत्र को एक बड़ी सौग़ात मिलेगी। बैठक में बताया गया कि डाबली खजूरिया गोरान मकोड़िया धरमपुरी शाहना तराना अजनोद और चित्तौड़ा में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण पूरा हो गया है और इनका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा।

इनमें से प्रत्येक की लागत 24 लाख 24 हज़ार रुपये हैं। मंत्री सिलावट ने बताया कि इनके अतिरिक्त ज़िंदा खेड़ा कदवाली बुजुर्ग खुडेल गारीपिपलिया और बुरानाखेड़ीमें भी उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन स्वीकृत हो गए हैं। इनमें से प्रत्येक की लागत 30 लाख 24, हज़ार रुपये है। इनके निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।