रायसेन। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार आदिवासियों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को सामने का प्रयास कर रही है। शिवराज सरकार हर वर्ग पर ध्यान दे रही है। ज्यादातर आदिवासी वर्ग को साधने का प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो प्रदेश की छवि खराब कर रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता ने पेशाब कर दी थी, जिसके बाद से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीधी पेशाब कांड की चर्चा होने लगी थी। हालांकि आरोपी पर कई बड़ी कार्यवाही भी की गई है। उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है और उसके मकान को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। यह मामला अभी अच्छे से शांत भी नहीं हुआ के एक बार फिर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से आदिवासी युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
रायसेन से आदिवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना रायसेन जिले की सिलवानी के थाना बम्होरी के ग्राम पड़रिया खुर्द की है। यहाँ एक आदिवासी नाबालिग युवक की शुक्रवार रात गोली लगने से मौत हो गई। मृतक रोहित नाबालिग है और उसके पिता खेत में काम करते हैं। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।