इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों में पेसा एक्ट का प्रशिक्षिण आरंभ

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त, इंदौर संभाग, डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में पेसा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पेसा मोबेलाईजर के प्रशिक्षण 17 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इंदौर संभाग 07 जिलो में आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी संजय सराफ ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण में पेसा क्षेत्र के ब्लाक स्तरीय समन्वय एवं जिला स्तरीय समन्वयकों के साथ ऐसा एक्ट के मास्टर्स ट्रेनर्स एवं पेसा एक्ट के अंतर्गत आने वाले विषयों से संबंधित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गत दिवस इसी क्रम में जनपद पंचायत पेटलावद एवं झाबुआ जिला झाबुआ में प्रशिक्षण दिया गया। पेटलावद में 61 और झाबुआ में 46 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

संभाग के शेष जिलों की जनपद पंचायतों में 18 अप्रैल से प्रशिक्षण पृथक-पृथक दिनों में आयोजित किये जायेंगे। बड़वानी के सी.ई.ओ. जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे ने बताया है कि बड़वानी जिला में सेंधवा में प्रशिक्षण 18 अप्रैल को, बड़वानी एवं पाटी में 20 अप्रैल को, निवाली एवं पानसेमल में 21 अप्रैल को, ठीकरी एवं राजपुर में 25 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।

Also Read : बीजेपी से हाथ मिलाने वाली बात पर खुलकर बोले अजित पवार, उधर चाचा शरद ने दिया बयान

एस.डी.एम. बुरहानपुर राजेश पाटीदार ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण बुरहानपुर में 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आलीराजपुर के सी.ई.ओ. जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण आलीराजपुर जिले में, चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, कठ्ठीवाड़ा, उदयगढ़ में 20 अप्रैल को एवं सोण्डवा में 21 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।