MP के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 12 लोगों की मौत, 50 घायल

mukti_gupta
Updated on:

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। इस सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है जबकि 52 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मार दी।

सीधी कलेक्टर और एसपी ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों का जायजा लिया है। वहीं घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह बस सतना के कोल जनजाति महाकुंभ से लौट रही थी। जिस दौरान ये हादसा हो गया है।

Also Read : महाराष्ट्र के इन दो बड़े शहरों का बदला गया नाम, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

इस हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है। वहीं इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री लगातार नज़र बनाये हुए है। बता दें थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ने दो बसों को टक्कर मारी है। इसमें से एक बस पलट गई है और दूसरी बस को झटका लगा है। पलटने वाली बस में 13 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।