महाराष्ट्र के इन दो बड़े शहरों का बदला गया नाम, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

mukti_gupta
Published on:

केंद्र सरकार द्वारा आज महाराष्ट्र के दो जिलों के नाम बदलने को लेकर मंजूरी मिल गयी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हाराष्‍ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजी नगर और धाराशिव मांग उठ रही थी। जिसके बाद आज इन शहरों के नाम बदलने को लेकर केंद्र द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही इसका एलान कर दिया था। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा भी मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट में जिले के नाम बदलने की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया।

Also Read : दिल्ली MCD : सदन में लगातार हंगामा और हाथापाई जारी, जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट में कई पार्षद घायल

इस वजह से बदले गए इन शहरों के नाम

दरअसल, औरंगाबाद का नाम मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर रखा गया था, जबकि उस्मानाबाद का नाम हैदराबाद रियासत के 20वीं सदी के शासक के नाम पर रखा गया था। जिस वजह से हिन्दू दक्षिणपंथी संगठन बीतें लम्बे समय से ये मांग कर रहे थे कि इन शहरों का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी राजे, छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र के नाम पर किया जाए। वहीं धाराशिव, उस्मानाबाद के पास एक गुफा परिसर का नाम, कुछ विद्वानों के अनुसार यह गुफा 8वीं शताब्दी का है।