गणेश कैप मार्ट की गली के व्यापारियों ने पार्किंग को लेकर विरोध जताया

Akanksha
Published on:
Indore news

कृष्णपुरा में गणेश कैप मार्ट वाली गली के व्यापारी इन दिनों बेहद परेशान हैं इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि गणेश कैप मार्ट में आने वाले ग्राहकों द्वारा सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं और इस वजह से दिन भर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है यहां व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती इसके अलावा ग्राहक भीड़ देखकर वापस चले जाते हैं उनको लगता है कि उनके वाहन यहां पर पार्क नहीं हो पाएंगे ।

ALSO READ: प्रशासनिक असहयोग से खफा व्यापारिक संगठनों की कल जो पंचायत

कुल मिलाकर इस पूरे मुद्दे को ले लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध जताया है और प्रशासन से तथा नगर निगम से अपील की है कि कृष्णपुरा की इस गली को गणेश कैप मार्ट की अवैध पार्किंग से बचाया जाए ताकि वे भी यहां पर व्यापार कर सकें उन्हें पहले ही लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान हो चुका है और अब यह गली पूरी तरह से अवैध पार्किंग की भेंट चढ़ रही है ।