अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: प्रदेश में प्री मानसूनी हलचल अब तेज हो गई है। राजधानी भोपाल में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा दिखाई दिया। दोपहर बाद यहां तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के बीच रतलाम में 4.6 और दतिया में 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने सोमवार यानी की आज 25 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय का प्रभाव

Biperjoy impact in MP

 

मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने के भी संकेत है। वहीं, बीपरजॉय तूफान का प्रभाव प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा। राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को राजनीति में मिलेगा उच्च पद, सामाजिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि, कानूनी मामलों से रहें दूर

भारी बारिश की चेतावनी

BIG NEWS: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी.. सोमवार को प्रदेश के कई  इलाकों में अति बारिश की संभावना.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. - CG Metro

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 संभागों समेत प्रदेश के 25 जिलों में बरसात की भविष्यवाणी जारी की है। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों और मंदसौर, नीमच, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नरसिंहपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की सतर्कता जारी की है।

सही दिशा में बढ़ रहा मानसून

इसी के साथ मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। मानसून आहिस्ता- आहिस्ता पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के भागों में आगे बढ़ रहा है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि 19 और 20 जून को मध्यप्रदेश में प्री मानसून बारिश हो सकती है। उसके बाद कभी भी 25 जून तक मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

UP Weather : Heavy rain expected in eastern part of UP for next two days  Meteorological Department issued alert - UP Weather : पूर्वी यूपी में अगले  दो दिन भारी बारिश के

इस वक्त नमी और तेज हवाओं की वजह से प्रदेश में अनेक जगहों पर बौछारों का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में टेंपरेचर में कमी आई है और लोगों को तेज गर्मी से भी निजात मिली है। पूर्वी मप्र के कुछ स्थानों को छोड़कर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सर्वाधिक टेंपरेचर 40 डि से कम बने हुए हैं। अगले दो दिन भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।

तापमान कहां कितना

  • सीधी 42.6

     

  • रीवा 42.5

     

  • जबलपुर 39.4

     

  • भोपाल 38.8

     

  • ग्वालियर 38.4

     

  • इंदौर 34.4