MP Weather: प्रदेश में प्री मानसूनी हलचल अब तेज हो गई है। राजधानी भोपाल में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा दिखाई दिया। दोपहर बाद यहां तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के बीच रतलाम में 4.6 और दतिया में 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने सोमवार यानी की आज 25 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हैं।
इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने के भी संकेत है। वहीं, बीपरजॉय तूफान का प्रभाव प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा। राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
Also Read – इन राशि वाले जातकों को राजनीति में मिलेगा उच्च पद, सामाजिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि, कानूनी मामलों से रहें दूर
भारी बारिश की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 संभागों समेत प्रदेश के 25 जिलों में बरसात की भविष्यवाणी जारी की है। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों और मंदसौर, नीमच, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नरसिंहपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की सतर्कता जारी की है।
सही दिशा में बढ़ रहा मानसून
इसी के साथ मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। मानसून आहिस्ता- आहिस्ता पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के भागों में आगे बढ़ रहा है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि 19 और 20 जून को मध्यप्रदेश में प्री मानसून बारिश हो सकती है। उसके बाद कभी भी 25 जून तक मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
इस वक्त नमी और तेज हवाओं की वजह से प्रदेश में अनेक जगहों पर बौछारों का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में टेंपरेचर में कमी आई है और लोगों को तेज गर्मी से भी निजात मिली है। पूर्वी मप्र के कुछ स्थानों को छोड़कर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सर्वाधिक टेंपरेचर 40 डि से कम बने हुए हैं। अगले दो दिन भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।
तापमान कहां कितना
- सीधी 42.6
- रीवा 42.5
- जबलपुर 39.4
- भोपाल 38.8
- ग्वालियर 38.4
- इंदौर 34.4