ऑटो रिक्शा चालकों की रसोई का आज पांचवा दिन, अपनी कमाई भरा हजारों जरूरतमंदों पेट

Share on:

इंदौर: श्रम आंदोलन के संस्थापक राजेश बीड कर, अनिल यादव, फिरोज खान ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इंदौर शहर के ऑटो रिक्शा चालक एवं पथ व्यवसाय अपनी कमाई का कुछ अंश देकर पिछले 5 दिनों से नंदा नगर एस्से वीर सावरकर सामुदायिक भवन में श्री सांवरिया सेठ रसोई के माध्यम से 1000 लोगों का भोजन बना रहे हैं जो निर्धन एवं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले, हॉस्पिटल के बाहर मरीजों के परिजन भोजन प्रसाद पहुंच जा रहे हैं.

जरूरतमंदों तक थाना पहुंचे इसलिए 50 ऑटो रिक्शा चालक प्रतिदिन अपनी सेवाएं शहर की जनता को दे रहे हैं. शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी देने वाले निगम कर्मी, यातायात, पुलिस तक भी चाय नाश्ता पहुंचाया जा रहा है.  निरंतर क्रम में आज पांचवा दिन है नाश्ते का समय प्रातः 8:00 से 11:00 तक एवं भोजन का समय 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित है समय अनुसार सभी तक प्रसाद की व्यवस्था बंद डब्बे के माध्यम पहुंच जाती है.