आज एक बार फिर मध्यप्रदेश के धार में स्तिथ भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे शुरू हो गया है। आज यहां ASI का दूसरा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हो चूका है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है।
आज ASI के वकील हिमांशु जोशी, हिंदू पक्ष की तरफ से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला में मौजूद हैं। इसके साथ ही कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के समद खान भी भोजशाला में मौजूद हैं। आपको बता दें कि इस स्थान से बाहर पुलिस बल तैनात की गई है। प्रशासन ने इस सर्वे को लेकर यहां पर प्रवेश के लिए रोक लगा दी है। करीब 60 कैमरों की सहायता से इस क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
‘जांच में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा’
बीतें कल शुक्रवार होने से नमाज के बाद ASI ने सर्वे रोक दिया था। जिसके बाद आज फिर से काम शुरू कर दिया है। इसी को लेकर धार के भोजशाला मामले में ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, उसने सर्वे रोकने की मांग की थी। मगर, सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मांग को नकार दिया है। एएसआइ भोजशाला स्थित हर चल-अचल वस्तु, दीवारें, खंभों, फर्श की जांच करेगा। जांच में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है।
‘कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच कर रहें’
परिसर स्थित हर वस्तु की कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि वह कितनी पुरानी है। हाईकोर्ट ने भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार) व जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से करने को कहा है। जीपीआर में लगे रडार से जमीन में छुपी वस्तुओं के विभिन्न स्तरों, रेखाओं और संरचनाओं का माप लेता है।