विधायक संजय शुक्ला के आयोजन में दी गई टिप्स, क्षेत्र क्रमांक 1 के 312 बूथ के एजेंटों को समझाई बारीकियां

Share on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले 312 बूथ के एजेंट को चुनाव की बारीकियां समझे गई। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा किए गए एजेंट प्रशिक्षण के इस आयोजन में सभी को टिप्स दिए गए। विधानसभा एक के सभी बूथो के बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि विधानसभा एक के 312 बूथो के करीब 350 बूथ लेवल एजेंटो का प्रशिक्षण शिविर लेशा गार्डन में आयोजित किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और मध्य प्रदेश बूथ ट्रेनिंग के सह प्रभारी संजय कामले ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण शिविर में सभी बूथ लेवल एजेंटो को बताया गया कि मतदाता सूची की जांच किस प्रकार की जाए एवं पोलिंग संबंधित जानकारी दी गई। करीब 3 घंटे चले इस आयोजन में सभी बूथ लेबल एजेंटो ने चुनाव संबंधित जानकारियां प्राप्त की।

इस प्रशिक्षण में महिला प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, चंद्रशेखर शर्मा, रफीक खान, अनवर दस्तक, दीपू यादव, सुभाष सुनेल, प्रवेश यादव ने भी मार्गदर्शन दिया।