लखनऊ : मशहूर हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीवास्तव के सलाहकार अजीत सक्सेना व पीआरओ गर्वित नारंग को फोन कॉल पर धमकी मिली है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब राजू को जान से मारने की धमकी मिली है, इससे पहले भी उन्हें इस संबंध में फ़ोन आए हैं. जबकि बीते वर्ष उनसे रंगदारी मांगी गई थी.
अमित शाह से की यह मांग…
देश के मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले को गंभीरता से ले. बता दें कि, राजू को सात साल पहले भी मुंबई में पाकिस्तान के कराची और दुबई से फोन पर जान से मारने की धमकी जा चुकी है.
पिछले साल मांगी गई थी रंंगदारी
राजू श्रीवास्तव से साल 2019 में रंगदारी भी मांगी गई थी. इस मामले में एक शख्स को अरेस्ट भी किया गया था. जानकारी के मुताबिक़, किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में राजू श्रीवास्तव का वीडियो होने का हवाला देकर उनसे रंगदारी की मांग की गई थी. यूपी के डीजीपी से शिकायत के दौरान उन्होंने बताया था कि, उन्हें इस संबंध में करीब तीन माह से फोन पर परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और इस दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.