Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana: पेंशन एक ऐसा शब्द है जो जिस इंसान के आगे लग जाता है उसे जिंदगी में कभी पैसों की टेंशन नहीं होती है। जी हां पेंशन मतलब जॉब से रिटायरमेंट के बाद घर बैठे मिलने वाली राशि। लेकिन हर कोई इंसान आज गवर्नमेंट जॉब नहीं करता। ऐसे में सभी लोगों को पेंशन भी नहीं मिल पाती है। लेकिन सरकार ऐसी बहुत सी स्कीम भी लाती है।
जिसके तहत भी आपको बिना गवर्नमेंट जॉब पेंशन मिल जाती है। दरअसल, आज हम सरकार की उस योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिनमें उन लोगों को फायदा होने वाला है जो रोड पर ढेला लगाकर अपना छोटा मोटा व्यापार करते हैं, और अपनी जिंदगी को चलाते हैं। ऐसे व्यापारियों को सरकार की एक स्कीम के तहत ₹3000 देने का प्रावधान है।
मोदी सरकार ने 2019 में एक योजना लेकर आए थे। जिसमें न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना है। आज देखा जाए तो सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका फायदा कई लोग ले रहे हैं। लेकिन इस योजना का फायदा उन करोड़ों लोग को मिलने वाला है।
Also Read: क्या आप भी शादी में उड़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं कड़क और फ्रेश नोट, तो इस वेबसाइट पर फटाफट करें बुक
जो लोग रोड के किनारे पर अपना व्यवसाय करते हैं सरकार की इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद आपको ₹3000 पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि को उम्र के हिसाब से तय किया जाता है आप जितना अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं उतना ही अमाउंट सरकार की तरफ से दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 लोग आवेदन कर सकते हैं।
चाहिए ये दस्तावेज
यदि आप भी सरकार इस पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देना रहते हैं। जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज ,फोटो और मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- इसके लिए आप सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहां होम पेज पर क्लिक हीयर टू अप्लाई पर जाएं।
- यहां सेल्फ इनरोलमेंट पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर दर्ज डालें और ओटीपी दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज कर दें और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- इसे अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें।