सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस एनवी रमन्ना जल्द ही देश के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते है। बताया जा रहा है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने इनके नाम की सिफारिश की है। दरअसल, सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में कौन उनकी जगह लेगा इसको लेकर काफी ज्यादा मंथन किया जा रहा है। ऐसे में सीजेआई बोबडे की ये सिफारिश सभी अटकलों पर विराम लगाती नजर आ रही है।
जी हां, जस्टिस नाथुलापति वेकट रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। हालाँकि उनके कार्यकाल के दो साल से कम वक्त बचे हैं। ये इसलिए क्योंकि 26 अगस्त 2022 में वो रिटायर होने वाले हैं। बता दे, 10 फरवरी 1983 में वकालत शुरू की थी। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान जस्टिस रमन्ना आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हुआ करते थे।