आज प्रदेश में ये है खास : सीएम शिवराज इंदौर दौरे पर रहेंगे, आज कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का करेंगे शुभारंभ, जानें मुख्य आयोजन

Share on:

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे इंदौर जाएंगे। जहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। बता दे कि, सीएम शिवराज सिंह आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

भाजपा की जन-आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर में 

इंदौर में आज बीजेपी की जन-आशीर्वाद यात्रा निकलने वाली है। जो इंदौर की 6 विधानसभा कवर करेगी। सुबह 9.45 बजे राऊ से शुरू होकर यह यात्रा विधानसभा चार में प्रवेश करेगी। इसके बाद विधानसभा एक, तीन, पांच और दो से गुजरेगी। जन आशीर्वाद यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे रहेगी।

Live Darshan 

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन म.प्र. से आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

आज भाद्र पद माह शुक्ल पक्ष,पंचमी स.2080
(बुधवार)20-09-2023
जय श्री महाकाल
ॐ नमः शिवाय
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम