इतिहास रचने की दहलीज पर अफगानिस्तान का ये सूरमा, T20 विश्व कप में तोड़ सकता है सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Share on:

T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सभी को चौंका दिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम ने ग्रुप-सी में तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर धमक दिखा रहे हैं। बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया है, वहीं गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है। इन खिलाड़ियों में से एक हैं फजलहक फारूकी, जो एक रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं।

क्या फजलहक हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?

श्रीलंका के स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 16 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। फजलहक फारूकी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से बस कुछ ही विकेट दूर हैं। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 मैचों में 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

ऐसे में माना जा रहा है कि, वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से उनका फॉर्म चल रहा है वे फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी घातक गेंदबाल बने हुए हैं इतना ही नहीं अफगानिस्तान को और भी मैच खेलना हैं।

T20 WC के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट

16 विकेट – वानिन्दु हसरंगा (2021)
15 विकेट – अजंता मेंडिस (2012)
15 – वनिन्दु हसरंगा (2022)
14 – डर्क नैन्स (2010)
13 – सैम करन (2022)
13 – उमर गुल (2007)