इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए हीरा, हो जाएंगे कंगाल, मिलते है अशुभ फल

Pinal Patidar
Published on:

हमारे जीवन में राशियों का बड़ा महत्त्व होता हैं। राशियों से हमारा भाग्य सही चलता हैं यदि हम किसी परेशानी में हो या फिर बनते हुए काम बिगड़ जाए तो हमारी राशि में शनि का प्रकोप होता हैं यदि ऐसा नहीं हो और सभी कार्य बड़ी आसानी के साथ साथ बिना परेशानी के हो जाए तो हमारी राशि में कोई प्रकोप नहीं होता हैं। वहीं पहले केवल बहुत संपन्‍न लोग ही हीरा पहनते थे लेकिन आजकल हीरे की अंगूठी या बाकी ज्‍वेलरी पहनना आम बात है।

इस हीरे के दाम में खरीदी जा सकती हैं 5 हजार से ज्यादा कारें, कीमत सुनकर उड़  जाएंगे होश-More than 5 thousand cars can be purchased at the price of this  diamond,

जबकि हीरा सभी के लिए शुभ नहीं होता है। ज्‍योतिष (Astrology) के मुत‍ाबिक केवल कुछ ही राशियों (Zodiac Sign) के लिए हीरा पहनना शुभ होता है। यदि बिना ज्‍योतिषीय सलाह के हीरा पहना जाए तो यह जिंदगी में समस्‍याओं (Problems) का अंबार लगा देता है। आइए जानते हैं किन राशि वाले लोगों को गलती से भी हीरा नहीं पहनना चाहिए।

इन 6 राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए हीरा, मिलते हैं अशुभ फल, समस्याएं  खत्म होने का नाम नहीं लेतीं | Diamond according to zodiac signs | TV9  Bharatvarsh

मेष राशि:
इस राशि के जातकों को हीरा नहीं पहनना चाहिए। यह उनकी जिंदगी कई में मुश्किलें ला सकता है।

कर्क राशि:
इस राशि के लोगों को वैसे तो हीरा नहीं पहनना चाहिए लेकिन कुछ खास ग्रह दशाओं में हीरा पहनने से इन्‍हें ना तो नुकसान होगा और ना फायदा। लिहाजा ज्‍योतिषी से सलाह लेकर ही काम करें।

सिंह राशि:
इस राशि के लोगों के लिए भी हीरा पहनना अशुभ फल देगा।

वृश्चिक राशि:
इस राशि के जातकों को भी हीरा पहनने से नुकसान होगा। हीरा पहनने से अच्‍छी-भली जिंदगी कई समस्‍याओं से घिर सकती है।

धनु राशि:
इस राशि के लोगों को हीरा पहनने से सेहत संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं।

मीन राशि:
इस राशि के लोगों को भी हीरा पहनने से कई तरह की समस्‍याएं झेलनी पड़ सकती हैं।