कल से बदल जायेंगे गैस सिलेंडर, ATM और PF से जुड़े ये नियम

Share on:

नई दिल्ली-एक जुलाई 2020 को भारत में कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। इन अहम फेसलो से एक ओर जनता को राहत मिलेगी तो साथ ही अगर कुछ बातों का दायां नहीं रख गया तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमे रसोई गैस सिलेंडर, अटल पेंशन योजना, एमएसएमई का ऑनलाइन पंजीकरण , पीएफ का पैसा निकलने का नियम, किसान सम्मान निधि में पंजीकरण, atm से पैसे निकालने पर लगने वाला चार्ज आदि शामिल है।
(एमएसएमई) ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
सरकार ने बताया कि उद्यमो के पंजीकरण की प्रक्रिया आयकर और जीएसटी के साथ जोड़ी जा रही है । यह पंजीकरण स्वघोषित जानकारियों के आधार पर होगा, इसके लिए दस्तावेज अपलोड कर्म की ज़रूरत नहीं होगी।

मोदी सरकार की तरफ से हर साल किसानों को 2000 रूपये तीन किश्तों में 6000 रुपये दिए जाते है। किसानों को अब तक पांच किश्ते भेजी जा चुकी है। 30 जून तक योजना में पंजीकरण करा सकते हे।30 जून तक आवेदन देने से जुलाई में 2000 रुपये मिलेंगे साथ ही अगस्त में भी दूसरी क़िस्त के रूप में 2000 रुपये मिल जाएंगे।