अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Share on:

आखिरकार दो दिनों के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ़ हो गई है। अमेरिका की जनता ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को अमेरका का 46वां राष्ट्रपति बनने की मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। उनकी इस जीत पर पीएम मोदी सहित बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाइयां दी है। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी बधाई दी है। सभी ने ट्वीटर पर ट्वीट शेयर कर ये बधाइयां दी है।

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1325149711787982851

आपको बता दे, पीएम मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई देते हुए कहा की भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने में उपराष्ट्रपति रहते आपका महत्वपूर्ण योगदान था। हम भारत और अमेरिका के संबंधों को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को भी बधाई दी है। इसके अलावा पीएम ने एक और ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने ने लिखा कमला हैरिस की सफलता सभी भारतीय अमेरिकियों के लिए गौरव की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत और अमेरिका के संबंध और भी मजबूत होंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1325145433828593664

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में बाइडेन के सफल कार्यकाल की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। बता दे, इन दोनों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शशि थरूर, आदित्य ठाकरे, महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं ने भी बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1325145671742054400

सभी ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट शेयर किया है। सोनिया गांधी ने लिखा है बाइडेन और कमला हैरिस के नेतृत्व में भारत निकट साझेदारी के लिए तत्पर है. यह इस रीजन और दुनिया में शांति और विकास के लिए फायदेमंद होगा। तो वहीं राहुल गांधी ने जो बाइडेन को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि वे अमेरिका को एकजुट कर सही दिशा में लेकर जाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1325151113591492613

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1325123569240559617

इसके अलावा मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी उम्मीद जताई है कि बाइडेन जल्द ही पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने के लिए अमेरिका का नेतृत्व करेंगे। साथ ही जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी जीत से दुनिया को यह उम्मीद मिली है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और वे लोग जो विभाजन और घृणा दिखाते हैं, वे डोनाल्ड ट्रंप की तरह इतिहास के पन्नों पर सिमट कर रह जाएंगे।

https://twitter.com/AUThackeray/status/974315977314795520

गौरतलब है कि बाइडेन ने बहुमत के लिए आवश्यक 270 के आंकड़ें को पार कर 273 इलेक्टोरल वोट हासिल किए। जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 वोट आए हैं। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुके हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। लगातार वो इस चुनाव को गलत ठहरने का दावा कर रहे हैं।

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1325114406221459457