Numerology 26 September: इन मूलांक वाले जातकों के धनकोष में होगी जबरदस्त वृद्धि, स्वास्थ्य में होगा सुधार, आय के बढ़ेंगे स्त्रोत

Share on:

Numerology 26 September: अंक शास्त्र एक विशेष प्रकार का अंक ज्योतिष कहलाता है। जहां हम प्रत्येक मनुष्य की जन्म तिथि से जानेंगे उसके उज्ज्वल भविष्य के विषय में जानेंगे विस्तार के साथ। चलिए जानते हैं फिर आज का अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों की सेहत में आएगा सुधार, आपको आज बाहर का ऑयली और ज्यादा मसालेदार खाना अवॉइड करना चाहिए। जिससे आप फिट हो पाओगे साथ ही आपको आज किसी धार्मिक स्थल पर भगवान का आशीष प्राप्त करने जरूर जाना चाहिए। किसी कार्य में आ रही सतत बाधा के चलते खुद को निराश न करें। तात्पर्य हैं कि आप एक बार फिर से नई शुरुआत करे हो सकता हैं आपको इसी क्षण सफलता मिल जाए।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों का आज पूरा दिन शासकीय कार्यों के चलते काफी ज्यादा अस्त व्यस्त रहने वाला हैं। आज आप चाहकर भी कोई अन्य काम नहीं कर सकते हो। आज आपका हार्ड वर्क आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आज आपको ज्यादा उछल कूद या ज्यादा भागदौड़ वाला कार्य नहीं करना हैं नहीं तो आपके भाग्य में लिखी गई सफलता भी विधाता आपसे छीन सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए अपने मन में हीन भावना न आनें दें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को भौतिक सुख सुविधाओं में होगी जबरदस्त वृद्धि। अपनी बुद्धि विवेक से आप सभी समस्याओं का हल फोरन निकाल लेंगे। आज आपको जल्दबाजी से बचना हैं। अन्यथा आपके बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं। इसलिए जिम्मेदार बनें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें।आपके द्वारा गैर कानूनी तरीको से प्राप्त की गई संपत्ति जब्त की जा सकती हैं। आपके स्वास्थ्य में होगा सुधार।