गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश की राजधानी समेत अप्रैल माह में बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है। उत्तरी राज्यों से लेकर पूर्वी राज्यों तक भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं बीतें दो दिनों से राजधानी का पारा 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। वहीं इस बढ़ते तापमान के साथ लोगों का लू का भी सामना करना पड़ रहा है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने आज यानि 18 अप्रैल को मौसम में परिवर्तन तथा बारिश की संभावना व्यक्त की थी। वहीं 19 अप्रैल को गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

मौसम विभाग की मानें, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज मंगलवार से एक बार फिर राजस्थान के मौसम में बदलाव आएगा। इसके साथ ही 16 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 20 अप्रैल के बीच हरियाणा और पंजाब में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

Also Read : गर्मियों के दिनों में डिहाइड्रेशन होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

हालांकि दिल्ली में 18 से 20 मई तक हल्की बारिश के बीच गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। IMD के मुताबिक, 18 अप्रैल को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और तेज बर्फबारी देखने को मिलेगी। जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना है।

दरअसल, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, गिलगिट एरिया में 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गए हैं। जिसका सीधा प्रभाव राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा। आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर समेत कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी बारिश की संभावना है।