मध्य प्रदेश में मौसम अपना रंग बदलता नजर आ रहा है। प्रदेश में ठंडी हवाओं साथ तापमान में गिरावट हुई है। ऐसे में एमपी के आज कई स्थानों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है। आपको बता दें मौसम विभाग के नियमानुसार उत्तरी हवाओं के चलने की वजह से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सर्द हवाएं चलती दिखाई दे रही है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राजधानी भोपाल के साथ साथ कई जगहों पर घने बादल छाए रहेंगे। जिससे कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले 2 से 3 दिनों में मौसम
बता दें प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर लगातार चल रहा है। एमपी के ये जिले जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में कड़ाके की ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने आज 9 से 11 फरवरी तक राजधानी भोपाल और उसके आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अन्य स्थानों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है। बीते गुरुवार के दिन भी प्रदेश में दिनभर जबरदस्त ठिठुरन बढ़ गई है।
MP में कोहरे की चेतावनी जारी
आपको बता दें प्रदेश में मौसम विभाग ने बर्फीली हवाओं के साथ-साथ घने कोहरे का भी अलर्ट कर दिया है। इसके साथ-साथ अन्य जिले सीधी,रीवा,टीकमगढ़,निमाड़,गुना ,अशोकनगर,शिवपुरी,छतरपुर,मंदसौर नीमच, छतरपुर,ग्वालियर,दतिया,पन्ना,दमोह,सागर, और चंबल संभागमें घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कई जिलों में भयंकर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। एमपी में 13 फरवरी तक इन जिले में बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा सतपुड़ा क्षेत्र में 11 फरवरी को आंधी और तूफान आने का अनुमान लगाया गया है।