अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते एक- दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में मंगलवार को प्रदेश के इन जिलों में ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बादल छाए रहे और अन्य जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में आज मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी भी जारी करि दी गई। इसके साथ ही प्रदेश के ये जिले भिंड-मुरैना में आज ओलावृष्टि के आसार बन रहे है। आपको बता दें ग्वालियर चंबल संभाग के साथ साथ राजधानी भोपाल में विभाग ने आज यानि की 21 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश की आशंका

जानकारी के अनुसार आज बुधवार के दिन एमपी के ये जिले ग्वालियर-चंबल के श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में हल्की बारिश होने की संभावना है। वही अन्य जिले में भिंड-मुरैना में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ-साथ 22 फरवरी को सिस्टम कमजोर होता नजर आ रहा है।

इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

बता दें, इस समय मध्य प्रदेश में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हो गई है। इसके साथ साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी चक्रवात एक्टिव हो गया है। इसी वजह से कई जिलों में बारिश हो रही है। आज दतिया जिले में कुछ स्‍थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो में सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इस कारण बदला मौसम

जानकारी के अनुसार आपको बता दें प्रदेश में इस समय कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हो गई है। जिसके वजह से मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर भी देखा जा रहा है।