MP Weather: प्रदेश में आने वाले 3 सी 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला चलते रहेगा। प्रदेश के अलग-अलग भागों में बीते मंगलवार के दिन जमकर बारिश हुई तो वहीं ओले भी गिरे। अब आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आज बुधवार के दिन प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट भी कर दिया गया है। एमपी के करीब 36 से ज़्यादा जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके अलावा प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में आज भी प्रदेश के अधितकर जिलों में साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है.
इन जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि
एमपी के अलग-अलग स्थानों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में रविवार से मंगलवार तक प्रदेश कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में हल्की बूंदा-बांदी का दौर भी देखने मिल रहा है। आपको बता दें मौसम वैज्ञानिकों ने बताय है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कुछ जिलों में इसी तरह बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि गर्त रेखा बनने की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसका असर एमपी के नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और बैतूल जबलपुर, छिंदवाड़ा के साथ सिवनी में भी देखने मिला है।
किसानों की फसलों को हुआ नुकसान
बीते मंगलवार की सुबह से मौसम में हुए बदलाव की वजह से राजधानी भोपाल के साथ मालवा निमाड़ अंचल में बारिश और ओलावृष्टि का लगातार दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश के ये जिले जहां खंडवा, खरगोन, उज्जैन और देवास के साथ अलग-अलग जिलों से ओलावृष्टि और बारिश हुई। ऐसे में हुई ओलावृष्टि और बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से खराब हो गई है।