MP Weather: मध्य प्रदेश में अभी लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। प्रदेश में अभी जबरदस्त वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में शीतलहर का चलने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ आने वाले कुछ दिनों में कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई हैं। ऐसे में आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। प्रदेश के बाकी जिलों में भी ठंड और सर्दी का सितम लोगों को परेशान करेगा।
प्रदेश के इन 14 जिलों में कोल्ड वेव की चेतवानी
जानकारी के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में आज कोल्ड वेव मतलब शीतलहर चलने का चेतावनी जारी कर दी है। ऐसे में मौमस विभाग ने एमपी के इन जिलों आज खंडवा, खरगोन, मऊगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, पन्ना, टीकमगढ़, ग्वालियर, रीवा और शहडोल में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिले ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना,छतरपुर, निवाड़ी, मऊगंज,पन्ना, टीकमगढ़ और शिवपुरी में मध्यम और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
MP में भारी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में आने वाले कुछ दिनों बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार कल 28 और 29 जनवरी को जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की आशंका है।इसके अलावा अन्य जबलपुर संभाग के डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में बारिश होने की संभावना है।
एमपी के इन जिलों का तापमान
एमपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंडी रात पचमढ़ी की रही है जिसका न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम 22.2, इसके बाद मलाजखंड अधिकतमर 22.5, न्यूनतम 6.4, नौगांव 23-6.5, खजुराहो 23.4-4.5, रीवा 24.2-5.2, टीकमगढ़ 24.5-8, छिंदवाड़ा 24.7-5.9, सीधी 24.8-7.4, खरगोन 25-8.6, गुना 25.6-9.2, नरसिंहपुर 25.6-11, सतना 25.8-7.5, सिवनी 26-8.4, बैतूल 26.1-7.2, धार 26.1-9.4, सागर 26.2-9, उमरिया 26.3-5.8, दमोह 26.6-7.8, नर्मदापुरम 26.9-11.2, रतलाम 27.2-9.2, मंडला 27.4-6.6 और खंडवा का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है।