MP Weather Update Today: प्रदेश में वर्षा का सिलसिला लगातार बरकरार है। दरअसल 26 नवंबर से प्रारंभ हुए बरसात के क्रम से कई जिलों के टेंपरेचर में भारी कमी देखने को मिली है। इधर मौसम कार्यालय ने अगले 2 दिनों तक वृष्टि के साथ ओले गिरने के जोरदार संकेत जताए गए है। इधर प्रदेश में आज भी आक्रामक वृष्टि का सिलसिला बरकरार रहेगा। मौसम कार्यालय ने प्रदेश के 42 जिलों में 1 दिसंबर तक वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं अन्य बचे जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। वर्षा के चलते प्रदेश में सर्दी काफी ज्यादा तादाद तक बढ़ गई है।
यहां अगले दो दिन वर्षा के साथ ओला गिरने के संकेत जताए गए हैं।
मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले दो दिनों तक MP में ऐसा ही वातावार बना रहेगा। इधर भोपाल सहित कई शहरों में 1 दिसंबर तक भयंकर बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। डिंडोरी,जबलपुर,नरसिंहपुर,नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, दमोह विदिशा, रायसेन, सीहोर ,भोपाल के साथ साथ कई जिलों में आंधी के साथ भारी वर्षा के संकेत जताए गए हैं।
इन क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ वर्षा के आसार
दरअसल शहडोल, जबलपुर,भोपाल,इंदौर,रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर,अशोकनगर,सीधी,सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर के जिलों में गरज आंधी के साथ वर्षा हो सकती है। जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक टेंपरेचर टीकमगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं। जहां कम से कम टेंपरेचर 12.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया हैं।
जानें अपने शहर का मिजाज
पिछले दिनों भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7, ग्वालियर 28.2, जबलपुर 30.2 और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अतरिक्त बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी 29.2, रायसेन 28, शिवपुरी 28, खजुराहो 28.8, नौगांव 27, मलाजखंड 27.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इधर मौसम कार्यालय के अनुसार भयंकर पूर्वैयां चलने का असर जताया गया हैं। जहां मौसम बदलने से टेंपरेचर में उलटफेर का क्रम बरकरार है। जहां उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मामूली वर्षा होगी। यहां वर्षा के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ जाएगी।
ऑरेंज अलर्ट
आपको बता दें कि नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। यहां ओले के साथ बादलों के जमकर बरसने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। जिसके आधार पर भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित 39 जिलों येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां घने कोहरे के संकेत जताए गए हैं यहां कहीं तेज तो कहीं मामूली बारिश के आसार जताए गए हैं।