इस लड़की के पैरों में है गजब का ‘जादू’, ये हुनर देख आप भी रह जाएंगे दंग, बहुत कम लोगो में देखने को मिलता है ये टैलेंट

Share on:

एक लड़की ने तीरंदाजी में अच्छे-अच्छों सूरमाओं को पीछे छोड़ दिया है. ये न सिर्फ हाथों से बल्कि पांव से भी तीर चला सकती है. वो भी जलते हुए तीर. 27 वर्षीय लड़की का नाम ओरिसा कैली (orissa kelly) है, जो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से पूर्व उनके लिए परफॉर्म कर चुकी हैं. कैली अपने टैलेंट की वजह से सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा फेमस हैं. कैली के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो बर्फबारी के मध्य जलते हुए तीरों को पैर से चलाती देखी जा सकती हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 3 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orissa Kelly 🏹 (@orissakelly)

कैली अपने पैर की उंगलियों में 13 किलोग्राम के धनुष को पकड़कर तीरंदाजी करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह सबसे पहले तीर में आग लगाती हैं, फिर उसे अपने पैरों से पकड़ लेती हैं, इसके बाद एक स्टैंड पर अपने दोनों हाथ रखती हैं और फिर आखिर में दोनों पैरों को उस स्टैंड के सहारे ऊपर हवा में लाती हैं, फिर दोनों पैरों की सहायता से तीर चलाती हैं. कैली का कहना है, ‘मैंने वास्तव में कई बार पैरों से जलता तीर चलाने के बीच अपने पैर की उंगलियों को जलाया है. इतना ज्यादा जलाया है कि अब मुझे इसकी गर्मी का एहसास तक नहीं होता है.’

Also Read – Skin Care Tips : चेहरे की झुर्रियों और झाइयों को कम कर देगा शहद का ये नुस्खा, 45 की उम्र में दिखेगी जवां

क्यों लिया तीरंदाजी का फैसला?

कैली 7 वर्ष से तीरदांजी कर रही हैं. उनका कहना है कि वह अपने दैनिक दिनचर्या से काफी ऊब गई थीं. जिसके चलते उन्होंने कुछ अलग करने का विचार किया और तीरंदाजी करने लगीं. उनका कहना है,’मैं एरियल सिल्क्स को परफॉर्म कर रही थी लेकिन मैंने निर्णय किया कि मैं कुछ और भी असामान्य करना चाहती हूं, फिर मैंने डिसाइड किया कि जब मैं अकेले ही ऐसा कर सकती हूं, तो क्यों न मैं सबसे उत्तम बनूं। मैंने धनुष और तीर उठाया, एक क्रिकेट के ग्राउंड पर गई (क्योंकि मेरे पास प्रशिक्षण के लिए और कोई स्थान नहीं था!) ​​और खुद को सिखाना शुरू कर दिया.’ कैली ने छह मंथ तक हर दिन छह घंटे तक प्रयास किया और इसके बाद वो अच्छी तरह निशाना लगाना सीख गईं.