‘ग्वालियर में भी एक-दो बिकाऊ लोग है, बीजेपी और कांग्रेस ने एक होकर..’ मुरैना में बोली BSP सुप्रीमो मायावती

Share on:

देश में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चूका है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर है। आज वे प्रदेश के मुरैना में जनसभा को सम्बोधित कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर में भी एक-दो ऐसे बिकाऊ स्वार्थी लोग हैं, जिन्होंने कांग्रेस और भाजपा का मकसद पूरा किया।

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बसपा के नेतृत्व में चार बार सरकार बनी। जब चौथी बार हमारी सरकार बनी तो कांग्रेस, बीजेपी और अन्य जातिवादी पार्टियों ने एकजुट होकर बीएसपी को कमजोर करने का रास्ता ढूंढ लिया। उन्होंने स्वार्थी और बिकाऊ लोगों को हराया। उन्हें आगे बढ़ाया और छोटे-छोटे संगठन बनाकर बसपा के मुकाबले में ला खड़ा किया।

जनसभा में मायावती ने कहा, ‘जब लगा कि बसपा कमजोर हो गई है तो कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा का दामन थामा। वे बाबा साहेब की बात करते हैं और गांधीजी का काम करते हैं। उनसे सावधान रहना होगा।’ बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘यह बीमारी उत्तर प्रदेश में भी है। जहां बसपा मजबूत है, वहां विपक्षी दल ऐसी साजिशें रच रहे हैं।’