शेयर बाजार गिरावट के साथ शुरू, सेंसेक्स 232 अंक गिरकर 65,550 पर खुला

Share on:

नई दिल्ली। गुरुवार को दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुला। दरअसल फिच रेटिंग्स द्वारा अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किए जाने से शेयर बाजारों में यह गिरावट की खबर सामने आई जिसके बाद कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मद्दी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 फीसदी की टूट के साथ 65,782.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 207.00 अंक यानी 1.05% की टूट के साथ 19,526.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ रुपये था। लेकिन बुधवार की गिरावट के बाद ये आंकड़ा कम होकर 303.24 लाख करोड़ रुपये रह गया।