कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ आईपीएल का 14वां सीजन अब वापस से होने जा रहा है। ये अब वापस से यूएई में पूरा होगा। दरअसल, आईपीएल के सख्त बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद 29 मैच बाद ही लीग को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमे आईपीएल को वापस करवाने का बड़ा एलान किया गया है।
बताया जा रहा है कि अभी तक तारीख तय नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 17 सितंबर से होगा और फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के चलते शेड्यूल का ऐलान नहीं किया।
लेकिन खबर है कि सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में वेस्टइंडीज बोर्ड से इस लीग को 7 से 10 दिन पहले कराने को लेकर चर्चा की जा रही है। क्योंकि उस लीग में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी यूएई पहुंच सके। बता दे, अगले 10 दिनों में बीसीसीआई अधिकारी रूप से तारीख और शेड्यूल का ऐलान करेगा।
साथ ही बीसीसीआई अभी भी इंग्लिश खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का लेकर उनके बोर्ड से बात कर रहा है। लेकिन इंग्लैंड बोर्ड पहले ही कह चुका है कि वह अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगा। साथ ही इससे कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं खेलने की बात कह दी है। ऐसे में इसे टीम का दोहरा झटका माना जा सकता है, क्योंकि मौजूदा सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। वहीं टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 5 में हार मिली है। टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है।