इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ टीकाकरण के कार्य को भी जोरो शोरो से किया जा रहा है, इस क्रम में बीते दिन सोमवार को इंदौर में नीदरलैंड के 49 वर्षीय डेली हाब्रर ने कोरोना का टीका लगवाया, डेली ने यह बताया की वो किसी काम से इंदौर आये थे और सोमवार को उन्होंने इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन बने टीकाकरण केंद्र पर बकायदा आम लोगों की तरह लाइन में लगकर टीकाकरण कराया।
बता दें कि यह पहला ऐसा टीकाकरण है इंदौर का जिसमे किसी विदेशी नागरिक को कोरोना का टीका लगाया गया, जब उन्होंने अपना टीका लगाया उस दौरान केंद्र पर निगम के पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर भी उपस्थित थे, और उन्होंने ही यह बताया कि हाब्रर भारत और उन्होंने इंदौर में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, और केंद्र पर पासपोर्ट के आधार पर उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें टीका लगाया गया।
साथ ही टीके का पहला डोज़ लेने के बाद हार्बर ने कहा कि वो दूसरा डोज़ भी लगवाएंगे साथ ही अपने टीकाकरण का फोटो उन्होंने सोशल मिडिया पर भी अपलोड किया।