पेंशन का भुगतान समय पर हो, इसलिए इससे जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Piru lal kumbhkaar
Published on:

वर्ष-2005 से लागू हुई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़े हुए शासकीय सेवकों को उनकी पेंशन और अन्य बकायों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। इस प्रणाली से जुड़े शासकीय सेवक अब सेवानिवृत्त होने लगे हैं। सेवानिवृत्त होने वाले इन शासकीय सेवकों को समय पर पेंशन और अन्य बकायों का भुगतान सुनिश्चित हो इसके लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज शुक्रवार को संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों में वेतन आहरण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को भुगतान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PERDA) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार दिल्ली द्वारा एसजीएसटीआईएस के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। वार्षिकी साक्षरता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़े शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति, अंतिम भुगतान, एन्यूटी चयन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संचालक पेंशन श्री जे.के. शर्मा, पीईआरडीए के कार्यकारी निदेशक श्रीमती ममता रोहित, मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सुमित कौर, मुख्य प्रबंधक श्री के. मोहन गांधी, सहायक उपाध्यक्ष श्री मदार एस कार्लेकर विशेष रूप से शामिल हुए। यह कार्यक्रम संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि एवं बीमा तथा वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन की सहभागिता से आयोजित किया गया, जिसमें इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक, कोषालय अधिकारी, पेंशन अधिकारी, कोषालय प्रोग्रामर, आहरण संवितरण अधिकारी एवं बड़ी संख्या में एनपीएस के अभिदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनएसडीएल-सीआरए, जीवन बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में पीईआरडीए की टीम द्वारा शासकीय कर्मचारियों, कार्पोरेट कर्मचारियों और एनपीएस सर्व नागरिक मॉडल के सदस्यों के निर्धारित आयु के पश्चात सेवानिवृत्ति पर निकासी की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एनपीएस अभिदाता को लाभदायक एन्यूटी चयन करने, सेवानिवृत्ति पर अपनी जमा राशि का अंतिम रूप से भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया, नॉमिनेशन दर्ज करने, ऑनलाइन एनएसडीएल पोर्टल पर अपने खाते की विवरणी देखने आदि के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्येक अभिदाता और संबंधित अधिकारियों को एनपीएस से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि अभिदाता को समय पर राशि का भुगतान हो सके और परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान अभिदाताओं द्वारा एनपीएस से संबंधित आ रही विभिन्न कठिनाईयों के संबंध में सवाल भी पूछे गये, जिनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संतोषप्रद जवाब देकर समाधान किया गया। कार्यक्रम में प्रजेंटेशन के माध्यम से एनपीएस के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। बताया गया कि पीईआरडीए द्वारा एनपीएस अभिदाताओं को जागरूक करने हेतु मुहिम चलायी जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न शहरों में साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संचालनालय पेंशन के श्री इंद्रमणी तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया किया । संभागीय पेंशन अधिकारी श्री ओ. पी. बागड़ी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। सहायक संचालक पेंशन सुश्री वैशाली सिसौदिया, सुश्री रंजना बघेल, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती काग, श्री संतोष पटेल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर संयुक्त संचालक पेंशन श्री चौहान, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री देवधर दरवाई भी मौजूद थे।