अब शिमला में नहीं बेंगलुरु में होगी विपक्ष की अगली मीटिंग, 13 और 14 जुलाई को जारी होगी आगे की रणनीति

Share on:

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को घेरने के विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली मीटिंग के बाद यह ऐलान किया गया था कि अगली मीटिंग शिमला में होगी लेकिन अब जानकारी दी गई है कि यह बैठक बेंगलुरु में की जाएगी एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को जानकारी दी कि विपक्षी दलों की मीटिंग 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी।

 

पुणे में मीडिया से बातचीत करने के दौरान शरद पवार ने कहा कि पटना में विपक्ष की मीटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेचैन से हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम को यूसीसी लागू करने की बात से पहले लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करना चाहिए।

यूसीसी पर हो रही सियासी बयानबाजी के बीच शरद पवार ने कहा कि विभिन्न समुदायों के सुझावों और मांगों का आकलन करने के बाद एनसीपी अपना रुख स्पष्ट करेगी। लेकिन उससे पहले लोकसभा और राज्यसभा की विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण दिया जाना चाहिए। लोक सभा और राज्य की विधानसभाओं में महिला आरक्षण लंबे समय से लंबित मांग है।

अमित शाह बोले पटना मीटिंग में हिस्सा लेने वाले घोटालों में लिप्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद पहली बार बिहार पहुंची बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड रुपए से अधिक के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है।