इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर नियंत्रण व नशाखोरी की लत एवं इनके इनके कारण होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अनुक्रम में ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त संदिग्धों व बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गांधी नगर सुश्री सौम्या जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को, ब्राउन शुगर सहित पकड़ा गया हैं।
must read: बन गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस जज, क्या अब जज भी होंगे Made in China ?
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशों के तारतम्य में थाना राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया । इसी क्रम में राजेंद्र नगर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूलक सिटी इंदौर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को पकड़ा, जिन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 78 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम १-गौतम पिता गणपत राव लाडगे उम्र 18 साल निवासी 40 लुनियापुरा जूनी इंदौर हाल म न 38-B सिलिकॉन सिटी इंदौर 2-शहजाद पिता कमरुद्दीन शाह उम्र 35 साल निवासी 178 माली मोहल्ला लाबरिया भेरू इंदौर बताया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से 78 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती 1,50,000/-रुपये की जप्त कर उनके विरुद्ध अपराध क्र.1083/2021 धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक अमृता सोलंकी व टीम के उप निरीक्षक सचिन त्रिपाठी, प्र आर 3003 महेन्द्र सिंह, प्र आर 140 संजय चावड़ा, आर 870 ऋषिकेष रावत, आर 302 सतीश ,आर 3949 रविकांत का विशेष योगदान रहा।