मुंबई: टेलीविज़न एक आविष्कार है जिससे व्यक्ति को अच्छे या बुरे दोनों की सीख़ ले सकते है, बहुत से लोग टेलेविज़न पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से कुछ ज्यादा ही गलत दिशा में ले लेते है जिसका परिणाम दुसरो के लिए और स्वयं की लिए काफी बुरा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे टेलीविज़न पर आने वाले एक पॉपुलर क्राइम शो से प्रेरित होकर दो लोगो ने इतना बड़े अपराध को अंजाम दे दिया।
ये बात मुंबई के मलाड की है जहां दो लोगो ने एक टीवी शो से प्रेरित होकर किडनेप जैसे अपराध को अंजाम दे दिया, इन दो युवको ने क्राइम शो के अनुसार प्लानिंग कर एक बच्चे को किडनैप कर लिया, बता दे की इन युवको ने जिस मासूम का अपहरण किया उसकी उम्र 13 साल थी, अपहरणकर्ता ने पूरी प्लानिंग को क्राइम शो के अनुसार ही तैयार किया और फिरौती की रकम में 10 लाख रूपये मांगे है। लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण इनके इस अपराध को रोक लिया गया और मात्र 3 घंटे में फ़ोन की लोकेशन के आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया।
आरोपियों ने इस अपहरण में बच्चे को एक ऑटोरिक्शा के जरिये किडनैप किया था, इस वारदात कोउन्होंने जब अंजाम दिया जब बचा घर के बाहर खेल रहा था। पुरे शो के अनुसार अपहरणकर्ता ने अपहरण के बाद आरोपियों ने बच्चों के पिता को फोन किया था, और बच्चे को छोड़ने के लिए 10 लाख रूपये की मांग राखी थी।जिसके बाद बच्चे के पिता ने इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और महज 3 घंटो में आरोपियों को पुलिस ने दोनों को मलाड पश्चिम की वलनई कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया, और बच्चे को भी सही सलामत छुड़ा लिया।