भीषण गर्मी का तांडव : 50 से अधिक छात्राएं स्कूल में हुई बेहोश, मची अफरा-तफरी

Share on:

बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसी क्रम में, शेखपुरा जिले के मनकौल मध्य विद्यालय में बुधवार को एक अजीबोगरी घटना सामने आई। जहां प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी भीषण गर्मी से 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं।

इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत बच्चों को पंखे से हवा की और इलेक्ट्रोल मिलाकर पानी पिलाया। छात्राओं को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया।

बाद में, सभी छात्राओं को निजी वाहनों से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्राओं को डिहाइड्रेशन की समस्या थी। गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों गर्मी अपने विकराल रूप में है। राज्य के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में स्कूलों के खुले रहने से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गर्मी के कारण छात्राओं को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि, बिहार के 5 शहरों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है: औरंगाबाद (47.7 डिग्री), डेहरी (47 डिग्री), अरवल (46.9 डिग्री), गया (46.8 डिग्री), बक्सर (46.4 डिग्री), राजधानी पटना का तापमान 42.8 डिग्री मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है।