Redmi Note 11 सीरीज का शानदार फ़ोन हुआ लॉन्च, ये है फीचर्स

Share on:

Redmi Note 11 सीरीज में हाल ही में एक धांसू फ़ोन लॉन्च किया गया है। इस नए स्मार्ट फ़ोन में बहुत सी खूबियां है। इस फ़ोन का नाम रेडमी नोट 11 4जी है। लेकिन इस फ़ोन को भारत में अभी तक नहीं उतारा गया है। अभी इसे सिर्फ चीन के मार्केट में उतारा गया है। कहा जा रहा है कि जल्‍द ही इसे भारत सहित अन्‍य देशों में भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस स्मार्ट फ़ोन में ट्रिपल कैमरा, फास्‍ट चार्जिंग, शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट 11 4जी रेडमी 10 का थोड़ा बदला हुआ फ़ोन है।

खासियत –

इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 6.5 इंच FHD+ LCD डिस्‍प्‍ले है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस फ़ोन का टच सैंपलिंग रेट 180 Hz है। वहीं aspect ratio 1,500:1 है। वहीं इसमें सेल्‍फी के लिए 8 मैगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है। बता दे, 120 डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्‍सल के अल्‍ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। इसमें 2 मेगापिक्‍सल का मेक्रो कैमरा लगा है।

Must Read : यात्रियों को भोपाल रेल मंडल ने दी खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता किया प्लेटफॉर्म टिकट

प्रोसेसर की बात करे तो रेडमी नोट 11 4जी में Helio G88 प्रोसेसर लगा है। यह 4 जीबी और 6जीबी LPDDR4x RAM के साथ उपलब्‍ध है। इसमें इंटरनल स्‍टोरेज क्षमता 128 जीबी है। इसमें microSD कार्ड स्‍लॉट भी दिया गया है। रेडमी नोट 11 4जी में 5,000mAh की बैटरी लंबा पावर बैकअप देने के लिए लगी है। बता दे, बैटरी में 18 वाट फास्‍ट चार्जिंग और 9 वॉट रिजर्व चार्जिंग की क्षमता है।

रेडमी नोट 11 4जी के साथ 22.5 वॉट का फास्‍ट चार्जर मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 5.1, जीपीएस, आईआर ब्‍लास्‍टर जैसे फीचर्स है। दमदार ड्यूल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। 4 जीबी रैम वाला इस फ़ोन की कीमत 999 यूआन यानी 11,657.18 रुपए है। 6 जीबी रैम वाले रेडमी नोट 11 4जी का मूल्‍य 1,099 यूआन यानी 12,852 रुपए है। बता दे, 3 कलर ऑप्‍शन दिए गए हैं।