यात्रियों को भोपाल रेल मंडल ने दी खुशखबरी, इतने रुपए सस्ता किया प्लेटफॉर्म टिकट

Ayushi
Published on:

भोपाल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर अब आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकट के दाम कम कर दिए गए है। ऐसे में अब मात्र 10 रुपए के प्लेटफॉर्म टिकट में स्टेशन पर एंट्री कर सकेंगे यात्री। पहले इसके दाम 50 और 20 रुपए था।

जो अब 10 कर दिया गया है। कोरोना महामारी की वजह से इनके दाम बढ़ाए गए थे। जिसके बाद रेलवे प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। अब कहा जा रहा है कि स्टेशनों पर लोगों की आवाजाही होने की वजह से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को कम कर दिया गया है।

Must Read : इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, बन रहा है शनिचरी अमावस्या का संयोग

जानकारी के मुताबिक, भोपाल मण्डल के भोपाल, रानी कमलापति, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति इंसान और वहीं बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए प्रति व्यक्ति थी।

बताया जा रहा है कि यात्रियों को छोड़ने आए परिजने 10 रुपए में प्रवेश कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 20 रुपए से भी प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रुपए होने से बवाल मच गया था।