सरकार को याद आई ताई, महाजन की शरण में शिवराज

Suruchi
Published on:

नितिनमोहन शर्मा

अरसे बाद ” सरकार ” को “ताई” याद आई। यू तो ” सरकार” की आवाजाही ताई के शहर में नियमित बनी हुई है लेकिन “सरकार” के पास इतना वक्त नही की वो अस्वस्थ चल रही शहर की आठ बार की सांसद और देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर की मिजाजपुर्सी कर ले। अब “सरकार” संकट में है। लिहाजा मुलाकात की जरूरत महसूस हुई। फिर क्या था। हेलीकॉप्टर भेजकर “सरकार” ने ताई को बुलवा लिया भोपाल। अब इस बुलावे को सरकारी कामकाज का अमलीजामा पहनाया जा रहा है। लेकिन हकीकत तो ये ही है कि सरकार को अब वो सब लोग याद आ रहे है, जो ” संकट” के इस दौर में उनकी नैया के थोड़े से भी खिवैया हो जाये। हम सबकी ताई यानी सुमित्रा महाजन उनमें से एक है।

प्रदेश में सत्ता का चेहरा बदलने की चल रही अटकलों के बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की मंगलवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर ओर इंदौर की आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन ताई से अहम मुलाकात हुई। दोनो नेताओ के बीच ये मुलाकात राजधानी भोपाल में हुई। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल से सरकारी हेलीकॉप्टर महाजन को लेने के लिए विशेष तौर से इंदौर भेजा। घोषित रूप से ये मुलाकात इंदौर में प्रस्तावित देवी अहिल्या स्मारक से जोड़ी गई है। स्मारक के लिए पूर्व सांसद महाजन अरसे से प्रयासरत है। इस सम्बंध में वे सीएम से भी कई दौर की चर्चा कर चुकी थी। लेकिन कल इसी मूददे को लेकर दोनो नेताओ में इस तरह की ताबड़तोड़ मुलाकात ने सियासी उठापटक के इस दौर में कई कयासों को जन्म दे दिया।

Read More : 🔥Shweta Tiwari ने हॉट तस्वीरों से उड़ाए फैंस के होश, हॉटनेस में बेटी को देती है टक्कर🔥
बुधवार को सांसद महाजन को लिवाने भोपाल से हेलीकॉप्टर आया। महाजन के साथ अहिलयोत्सव समिति के सुधीर देड़गे व अन्य भी साथ भोपाल गए थे। महाजन के साथ गए सभी लोगो बाहर रोक दिया गया। मुलाकात केवल महाजन ओर सीएम के बीच हुई। आधा घण्टा बन्द कमरा इस मुलाकात ने सत्ता की रस्मे लगें क्षत्रपों के कान खड़े कर दिए।
ये मुलाकात ऐसे समय हुई है जब प्रदेश में शिवराज सिंह का विकल्प तलाशा जा रहा है। एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कैलाश विजयवर्गीय की जुगलबंदी ओर दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम के तेवर वैसे ही “मौजूदा सरकार” के लिए मुसीबत बन हुए है। ऐसे में शिवराज को महाजन की याद आना और मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर भेजना भाजपाई हलकों में अहम माना जा रहा है।

पुराने आरटीओ भवन वाली जगह स्मारक

महाजन देवी अहिल्या बाई होलकर की स्मृति को चिरस्थाई करने के लिए इंदौर में एक स्मारक बनाना चाह रही है। इसके लिए जमीन की तलाश ओर आवंटन को लेकर उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई थी। मौजूदा सांसद शंकर लालवानी भी इस स्मारक को लेकर ताइ के जरिये सक्रिय थे। मुख्यमंत्री की मंशा थी कि इस मूददे पर विस्तृत बात और फैसला भौपाल में हो जाये तो बेहतर रहेगा। उन्हें बताया गया कि महाजन का स्वास्थ्य अब ऐसा नही की वे सड़क मार्ग से भोपाल सफर तय कर सके। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा से भोपाल पहुंचते ही हेलीकॉप्टर इंदौर भेजा।

Read More : Vikram Vedha: ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज, गैंग्स्टर बने ऋतिक रोशन का धांसू अंदाज देख नज़र नहीं हटेगी

सूत्रों की माने तो स्मारक का मसला तो कई दिनों से चल रहा था लेकिन शिवराज कान ही नही धर रहे थे। अब चूंकि प्रदेश में सियासी समीकरण गड्डमगड्ड हो चले है तो मुख्यमंत्री को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष महाजन की याद आई। आज भी ताई की बात में इतना वजन तो है कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अधिकारपूर्वक अपनी बात रख सकती है। सूत्र बताते है कि प्रदेश के मुखिया को ऐसे ही किसी समीकरण में ताई से मदद की दरकार है। उधर इस बैठक में ये फैसला भी हो गया है कि अहिल्या स्मारक पुराने आरटीओ भवन लालबाग में ही बनेगा।