Indore News : लौटेगी एयरपोर्ट की रौनक, 24 घंटे आते जाते रहेंगे उड़नखटोलें

Raj
Published on:
Indore airport

इंदौर(Indore News): जैसे-जैसे कोरोना(Corona) महामारी का खात्मा होता जा रहा है वैसे-वैसे न केवल आम आदमी का जीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है वहीं सफर करने में भी आसानी होने लगी है। अभी तक चाहे रेलवे स्टेशन हो या फिर चाहे बस स्टैंड(Bus Stand) या फिर हवाई अड्डा ही क्यों न हो, रौनक बिल्कुल ही नहीं दिखाई देती थी परंतु अब सभी धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। इसी तारतम्य में यह जानकारी सामने आई है कि अब इंदौर का हवाई अड्डा भी 1 मार्च से पूरी तरह से 24 घंटे खुला रहेगा, अर्थात अब यहां किस तरह से उड़ानों में बाधा उत्पन्न नहीं होने वाली है।

उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला समाप्त –

एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना और अन्य कुछ कारणों से उड़ानों को कई बार निरस्त करना पड़ गया था लेकिन अब यह सिलसिला पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और आगामी 1 मार्च से एयरपोर्ट पर चौबीस घंटे रौनक बनी रहेगी। अर्थात उड़ानों के आने जाने का सिलसिला पूरी तरह से जारी रहेगा।

Read More : Earthquake : 3.8 तीव्रता से हिली जयपुर की धरती, लोगों में मची हलचल

एक माह में 80 से अधिक उड़ाने निरस्त –

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण यात्रियों का टोटा बना रहा था और इस कारण बीते एक माह में करीब अस्सी से अधिक उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। जिन उड़ानों को निरस्त किया गया उनमें अधिकांशतः मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली की तरफ जाने वाली उड़ानें थी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कोरोना को लेकर अभी भी सावधानी बरती जा रही है और आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच भी हो रही है, आगामी दिनों में भी जांच करने का सिलसिला जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है और रात का भी कर्फ्यू खत्म होने की कगार पर है इसलिए ऐसी स्थिति में 1 मार्च से एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा।

Read More : Deepika Padukone ने बोल्ड फोटोशूट से तोड़ी सारी हदें, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

यात्रियों पर रहेगी नजर –

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है, इसलिए हमें सावधानी बरतना होगी। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मरीज कम हो गए है और यही कारण है कि अब उड़ानों में यात्रियों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है तथा यही कारण है कि उड़ानों को नियमित रूप से कर दिया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों पर भी हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की नजर रहेगी। हर यात्री का जांच होगी तथा सुरक्षा व्यवस्था भी ओर अधिक तगड़ी कर दी जाएगी।