रिश्वत की मांग सहायक निरीक्षक पर पड़ी भारी, लोकायुक्त ने की ट्रैप की कार्यवाही

Shraddha Pancholi
Published on:

जिला खंडवा थाना खालवा में पंजीबद्ध एक अपराध में पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार दुबे के द्वारा फरियादी सत्यम सोनी के पिता ललित कुमार सोनी की गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में ₹15000 की रिश्वत की मांग की गई। इस दौरान ₹10000 पुलिस अधिकारी के द्वारा पूर्व में दबाव बनाकर ले लिए गए थे।

Must Read- इंदौर के नितिन गडकरी बने जयपाल चावड़ा, समस्याओं को हल करने खुद मैदान में उतरे

जिसके बाद फरियादी के द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज की गई। जब शिकायत सही पाई गई उसके उपरांत आरोपी स. उ.नि. अनिरुद्ध दुबे को फरियादी से दिनांक 21/09/ 2022 को रिश्वत राशि ₹5000 लेते हुए लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने रंगे हाथों ट्रैप किया। भ्र.नि.अ. धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।