इंदौर के नितिन गडकरी बने जयपाल चावड़ा, समस्याओं को हल करने खुद मैदान में उतरे

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। जिस तरह से देशभर में सड़कों का जाल बिछाने के लिए अफसरों से लेकर ठेकेदारों के बीच समन्वय स्थापित करके हर समस्या को हल करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सड़कों का काम करवा रहे हैं। उसी तर्ज पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सीधे हर काम के लिए ठेकेदारों से बात कर रहे हैं, और जो दिक्कत होती है। उसको हल करने के लिए खुद मैदान पकड़ रहे हैं।

एम आर टेन ब्रिज के पास बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड के हाल के लिए जो लोहे की गडर बनना है। उसका काम पीथमपुर में हो रहा है। कई बार ठेकेदार से चावडा ने बात की, लेकिन हल नहीं निकला। तो चावड़ा ने ठेकेदार से कहा चलो बताओ तुम्हारा काम कहां चल रहा है। ठेकेदार के साथ आज सुबह पीथमपुर की उस कंपनी में पहुंच गए। जहां पर बस स्टैंड के लिए गडर बन रही है। वहां जाकर फैक्ट्री मालिक से बात की। उनकी तकलीफ को समझा। ठेकेदार ने फैक्ट्री मालिक को पूरा पैसा नहीं दिया था। चावड़ा ने कहा कि आप काम तेजी से करो, पैसा मैं आपको दूंगा।

Must Read- UP: दरिंदो ने किया गर्भवती महिला से गैंगरेप, भ्रूण हाथ में लेकर सास ने की न्याय की मांग

ठेकेदार को भी समझा दिया कि इस तरह की गड़बड़ मत करो। यदि लोगों को पैसा नहीं दोगे तो कोई भी काम कैसे करेगा। जिस तरह से चावड़ा ने मोर्चा संभालते हुए पीथमपुर की फैक्ट्री में पहुंचकर काम किया।

इसकी बानगी देखने के लिए हम कुछ फोटोग्राफ छाप रहे हैं। वह देखिए किस तरह से चावड़ा काम की बारीकी को समझ रहे हैं। यह सब देख कर इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार सहित सारे इंजीनियर दंग रह गए।

अध्यक्ष चावडा ने ठेकेदार को साफ कह दिया कि मुझे काम जल्दी चाहिए। हर हालत में दो शिफ्ट में काम होना चाहिए। ज्यादा मजदूर लगाओ। जल्दी काम करो, लगाओ बिल पेमेंट में करूंगा। यदि वास्तव में चावड़ा ने इंदौर विकास प्राधिकरण के तमाम प्रोजेक्ट के मामले में यह रवैया अख्तियार कर लिया, तो इंदौर विकास प्राधिकरण देश में नंबर वन बन जाएगा।