खजराना मंदिर के विकास में आकाश त्रिपाठी का योगदान नहीं भुलाया जा सकता- कलेक्टर सिंह

Akanksha
Published on:

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि खजराना गणेश जी ने मुझे सेवा का मौका दिया यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि खजराना गणेश मंदिर के विकास में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने याद करते हुए कहा कि मुझे आज भी वह दिन याद है जब आकाश त्रिपाठी जी ने मुझे फोन कर पूछा था कि खजराना गणेश मंदिर के प्रशासक का कार्य देखोगे क्या मैंने इसे सहर्ष स्वीकार किया। तब मैं एकेवीएन में एमडी था। जबकि सामान्यतः उस समय डिप्टी कलेक्टर या अपर कलेक्टर ही प्रशासक होते थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर गणेश जी का बहुत आशीर्वाद है कि मैं इंदौर की और गणेश जी की सेवा कर सका।

ALSO READ: कश्मीरी किसानों से मिले मंत्री तोमर, बोले- मिल रहा केसर का दोगुना दाम