बदलते मौसम ने इस साल कूलर और एसी व्यवसाय को कर दिया ठंडा, दुकानों पर पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत डिमांड में कमी

Share on:

इंदौर. मार्च का पूरा महीना और अब अप्रैल हर साल के मुकाबले ठंडा बित रहा है, हर साल कि तरह गर्मी के तेवर काफी ठंडे हैं। लेकिन यह ठंडक कूलर, एयर कंडीशनर, फ्रीज रखने वाले व्यापारियों का पारा गर्म कर गई। मार्च खत्म होने के बाद भी बारिश, और बादलों को वजह से अप्रैल में भी ठंडक बनी हुई हैं, लेकिन इसका सीधा असर एसी और कूलर की बिक्री पर व्यापक रूप से पड़ा है.

हर साल शहर में मार्च शुरू होते ही बाजार में कूलर की दुकानों पर खरीदने वालों की भीड़ नजर आने लगती थी, लेकिन इस अप्रैल तक साल मौसम में ठंडक होने और बेमौसम की बारिश से दुकानों पर यह आइटम धूल खा रहे हैं। शहर के सियगंज, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, जवाहर मार्ग, कालानी नगर, और अन्य जगह पर इन आइटम की दुकानें फरवरी के अंत तक सजना शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस बार पूरा मार्केट सुस्त पड़ा है। वहीं जिन दुकानदारों ने स्टॉक मंगवा लिया है, उन्हें समान बेचने में काफी समय लग रहा है। कूलर, एसी और पंखों की दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

दुकानदार रितेश शर्मा बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले मार्केट में काफी मंदी चल रही है। पीछले साल मार्च के महीने के खत्म होने तक 100 से ज्यादा कूलर बेच दिए थे, लेकिन इस बार 20 से ज्यादा आइटम नहीं सेल कर पाएं हैं। वहीं ग्राहक आता भी है तो वह अप्रैल एंड तक लेने की बात कहता है। अप्रैल भी आधा होने को आया है है। अब इस माह के बचे आधे दिन से थोड़ी उम्मीद बची हैं, देखते है कितनी खरीदारी होती है।

Also Read : उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, किए बाबा महाकाल के दर्शन

शहर की दुकानों पर 2500 से लेकर 30 हजार तक बड़े कूलर मौजूद है। अब यह मार्केट की गालियों में सजना भी शुरू हो गए हैं। लेकिन खरीदार अभी भी गर्मी के इंतजार में हैं। शहर में देशी निर्मित कूलर में कोल्हापुरी, हवा हवाई, नागपुरी, वहीं सैमसंग, हितेची, सिंफनी, टावर और अन्य कंपनी के मिनी कूलर, मेटल कूलर, प्लास्टिक एयर कूलर, सोलर एयर कूलर मंगवाए जाते हैं। लेकिन अभी इनके खरीदार काफी कम संख्या में दुकान पर आ रहे हैं।