उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, किए बाबा महाकाल के दर्शन

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जब से महाकाल लोक बनकर तैयार हुआ है तभी से बड़ी संख्या में बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़ी सेलिब्रिटी महाकाल के दरबार में पहुंच रही है। पिछले दिनों ही क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां महाकाल के दरबार में माथा टेकने पहुंची थी। इसी कड़ी में रविवार यानी आज कई फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुकी दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बाबा महाकाल के गर्भ गृह के द्वार पर माथा टेका और आशीर्वाद लेकर नंदी हॉल में बैठ ॐ नमः शिवाय का जप किया। उन्होंने कहा कि, बहुत अच्छे दर्शन हुए है। इंदौर आती हूं तो सिर्फ बाबा महाकाल के दर्शन के बहाने ही आती हूं। सब ओर खुशहाली हो सब खुश रहें यही मनोकामना की है। बता दें कि, हिमानी शिवपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री की भी नामचीन एक्ट्रेस हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, उज्जैन में आज से दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म स्टार व डायरेक्टर शामिल होंगे, जो फिल्म निर्माण के गुर सिखाएंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने पहले फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंच कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

Also Read – इंदौर बायपास पर चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी सहित फिल्म जगत के कई कलाकार, निर्माता-निर्देशक, पटकथा लेखक शामिल होंगे। इन दो दिनों में फिक्शन और नान-फिक्शन श्रेणी में चयनित 45 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य छोटे-छोटे कलाकारों को लघु फिल्मों के माध्यम से बड़े मंच मुहैया कराना है।