इंदौर( Indore News)- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार एवं इनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पलासिया इंदौर के अप.क्रं. 72/17 420,467,468,471,120 बी भादवि के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी अमित रत्नागर पिता नंदन रत्नागर निवासी एम आई जी 63 तालुजा विहार,देवास घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को जिला देवास से घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी के विरुद्ध चिटफंड कंपनी के नाम से धोका धडी करने के लिए थाना पलासिया में अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी पर 10,000 रू. का इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपुर्द किया। आरोपी से पूछताछ जारी है ।