इंदौर: प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इस बीच ही दौरे पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा इंदौर पहुंचे। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा विभागीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही मंत्री सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस कैम्पस और इन्फोसिस संस्थान का भ्रमण करेंगे।
वहीं मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा, औद्योगिक क्षेत्र में कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं 1 साल में 1790 यूनिटों का भूमि पूजन किया। अगस्त तक 40 जिलों में 3 हज़ार यूनिट और चालू होगी। इन सभी यूनिटों के चालू होने पर तीन लाख से ज्यादा नए रोजगार का सृजन होगा। पिछले महीने इंदौर में फर्नीचर,और ट्वॉय क्लस्टर शुरू किया और अब मिनिमम वेस्टेज पर प्रोडक्शन चालू करने की योजना बना रहे है।